बगहा, नवम्बर 14 -- बैरिया एक संवाददाता लौकरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों तरफ से फिर दर्ज कर ली गई है। सुदर्शन शर्मा की आवेदन पर संचित शर्मा, मुकेश कुमार, मंतोष कुमार समेत अन्य लोगों को नामजद बनाया गया है। इनका आरोप है कि छठ के ऊपर जागरण सीढी बनाया जा रहा था। जिसका विरोध करने पतोहु गई तो उसे अर्धनग्न कर दिया गया। बीच बचाव करने राकेश गया तो उसके साथ भी मारपीट किया गया। जबकि सतन साह ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि वह इलाज करा कर बाहर से घर लौटे तो उनके घर के अंदर बहुत सारा सामान,गहना , जमीन का कागजात और नकद रुपया चोरी हो गया था। इनका आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर सुदर्शन साह , संदीप कुमार समेत ने लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। क्योंकि यह लोग धमकी दे रहे थे कि बर्बाद कर देंगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...