लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- सदर कोतवाली की एलआरपी चौकी स्थित एक कोल्डड्रिंक व्यापारी की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। लाठी डंडों से पीट रहे दबंगों का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इधर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में छाउछ निवासी जगदीश कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह दुकान खोल ही रहे थे कि इसी दौरान राजेश वर्मा, रोहित, राजेश वर्मा का पुत्र निवासीगण चादांमाऊ पुरवा थाना फरधान और अनुज वर्मा निवासी छाउछ ने आकर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उक्त लोगों से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। इसी बात की रंजिश के चलते उक्त लोगों ने घटना को अंजाम दिया और धमकी देते हुए फरार हो गये। वहीं दबंग अनुज गांव के अंदर खड़े होकर पर...