मैनपुरी, नवम्बर 28 -- करहल। थाना क्षेत्र के ग्राम सैयदपुर केहरी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। मारपीट होने तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भर्ती कराया। शुक्रवार शाम ग्राम सैयदपुर केहरी में जमीन पर किए गए कब्जे का विरोध करने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में रोहन सिंह, सत्यवीर सिंह व लटूरी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को सीएचसी सलूकनगर में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर तीनों घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...