सीतापुर, मई 27 -- तंबौर, संवाददाता। तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचुर्खी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एक पक्ष की जयदेवी पत्नी राममूर्ति निवासी ग्राम पचुर्खी मजरा अजयेपुर ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 26 मई को मेरी जगह में अनुज व श्रीकान्त पुत्रगण रामसेवक, सुमित पुत्र पुतान, रेवती पत्नी रामसेवक ने मिलकर नींव खोद रहे थे। तो मेरे कहने पर मुझको व मेरी पति राममूर्ति पुत्र छेदू व देवरानी सुनीता पत्नी छोटन्न को लात घूंसो डंडों से मारा पीटा व गंदी गंदी गालियां देकर जान से मार देने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष के श्रीकान्त पुत्र रामसेवक ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि मेरे घर के सामने की जगह में राममूर्ति व रामबिहारी पुत्रगण छेदू...