फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव हनुमंत खेड़ा में जमीनी विवाद में दबंगों ने एक ही परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। मारपीट की घटना में 3 लोग घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। संतोष यादव पुत्र सहवीर सिंह निवासी ग्राम हनुमंत खेडा थाना नगला खंगर जमीन के बंटवारे को लेकर ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अवनेश, नानक, मल्ल उर्फ अभिषेक पुत्रगण ऊधम सिंह, कंठश्री पत्नी ऊधम सिंह, सुंदरी पुत्री उधम सिंह ने ट्रैक्टर को रोककर गाली गलौज करने लगे। जब पीड़ित के भाई धर्मेंद्र यादव, पिता सहवीर, चाचा रामवरन ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की। पुलिस ने सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्द...