अमरोहा, अगस्त 19 -- गजरौला। जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं। तीन लोग घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोंसाई निवासी जितेंद्र व काविंद्र के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार देर रात भी दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। मोहल्ले में हंगामा खड़ा हो गया, लोगों की भीड़ जमा हो गई। मारपीट में धर्मेंद्र व उसकी पत्नी दीपा व जितेंद्र घायल हो गए। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में तहरीर मिलने पर आगे जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...