गोरखपुर, मार्च 21 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद गोला क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर में जमीन विवाद में लाठी-डंडा, ईंट, पत्थर चले। इसमें एक पक्ष के तीन सगे भाई और एक भतीजा को काफी चोटें आई हैं। दूसरे पक्ष को मामूली चोटें आई हैं। एक पक्ष के मुन्ना मौर्य का कहना है कि हमारी गांव में 10 डिसमिल जमीन है। हमारे दो सगे चाचा उसमें मकान बनाकर रह रहे हैं। हमारे हिस्से की जमीन खाली थी जिसको रामहित सहित अन्य लोग कब्जा कर कच्चा मकान बनवा लिए थे। जबकि उनकी दो डिसमिल जमीन बगल में सटे दूसरे नंबर में है। धीरे-धीरे वह कच्चा मकान गिर गया। हमने आईजीआरएस किया था। लेखपाल और कानूनगो आकर नाप कर हमारे हिस्से की जमीन बता गए थे। शुक्रवार को सुबह ये लोग आकर फिर कब्जा करने लगे। विरोध पर मार फौजदारी पर आमदा हो गए और मारपीट कर लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...