गोरखपुर, जून 16 -- चिलु आताल। इलाके के बरियापुर गांव में जमीन विवाद में रखे गए ईंट, सरिया, सीमेंट को मनबढ़ उठा ले गए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बुढ़िया बारी निवासी बलबीर यादव ने पुलिस को बताया कि गांव के पास उनकी एक जमीन है। उसकी बाउंड्री कराने के लिए सामान गिरवाए थे। उसे ईश्वर, जयहिन्द, ब्रह्मदेव, सत्यम, मिथिलेस सहित 11 लोग उठा ले गए। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...