मथुरा, सितम्बर 8 -- थाना अंतर्गत गांव मंगना में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट के साथ ही फायरिंग हो गई। एक पक्ष ने मंदिर की आड़ लेकर अपनी जान बचाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव मगना में रास्ते को लेकर छीतर सिंह, सूबेदार व पूरन सिंह के मध्य करीब पांच वर्ष से रंजिश चल रही है। सोमवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के लोगों में कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते गाली गलौज, मारपीट के साथ ही फायरिंग होने लगी। इससे गांव में अफरा तफरी मच गयी। एक पक्ष ने मंदिर की आड़ में आकर जान बचाई। इस दौरान किसी ने फायरिंग की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वाइरल कर दी। इसमें एक व्यक्ति पिस्टल से फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। गांव में मारपीट-फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआना कर मामले ...