सासाराम, दिसम्बर 3 -- संझौली, एक संवाददाता। बुधवार को थाना क्षेत्र के तिलई गांव में धान काटने को लेकर हुए विवाद ने तनाव का रूप ले लिया। खेत में काम के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ने पर स्थिति बिगड़ने लगी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में राजू कुमार पिता रामजीत चौधरी, रामअवतार चौधरी पिता बालरूप चौधरी व अंशु प्रकाश चौधरी पिता रामअवतार चौधरी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...