मुजफ्फर नगर, नवम्बर 13 -- गांव छपार निवासी वसीम पुत्र फतेहद्दीन उर्फ भूरा ने घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उसने बताया कि उसका भतीजे मोनिश के साथ जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। गत 11 नवंबर की सुबह को उसका भाई नसीम अपने प्लाट पर बिजली का केबिल लगवा रहा था। तभी वहां पर मोनिश, उसकी बहन नाजिया, माता शाहीन व आमिर निवासी चरथावल ने धारधार हथियार से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। जिससे नसीम लहूलूहान हो गया। बीचबचाव मैं नसीम भी घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर नसीम का उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...