बदायूं, मई 26 -- थाना क्षेत्र के गांव नगला वरसुनियां के नक्षत्रपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके सगे भतीजे अंशु, अशोक और विष्णु से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के चलते तीनों ने 20 मई को खेतों से लौटते समय युवक को घेरकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने उसे जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से पीटा, जिससे वह घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर आए तो तीनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। नक्षत्रपाल ने इस मामले में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...