सीवान, नवम्बर 13 -- सिसवन। थाना क्षेत्र के बघौना में पूर्व से चली आ रही एक जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गई, जिसमें एक अधेड़ बुरी तरह जख्मी हो गया। हालांकि, ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया तत्पश्चात घायल को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल व्यक्ति की प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल स्थानीय निवासी मुकुट बिहारी यादव के रूप में हुई है। इधर, मारपीट की सूचना परिजनों ने सिसवन थाने को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...