रांची, अप्रैल 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है। इसको लेकर जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के चुनाव कमेटी की सोमवार को बैठक हुई। इसमें चुनावी कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया। बताया गया कि 11 मई को रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के मुसाफिरखाना में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। वोटिंग के बाद शाम में वोटों की गिनती होगी और विजेताओं की घोषणा भी की जाएगी। बैठक में तय किया गया कि ग्रामीण इलाके के पंचायतों के सदस्यों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाएंगे। के लिए 24 अप्रैल अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। साथ ही ब्लॉक के चयनित प्रतिनिधि वोटरों की जांच कर उनका नाम लिस्ट में शामिल किया जाएगा। मुख्य संयोजक मो जुनैद ने बताया कि जमीअतुल चौरासी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए वो...