बलरामपुर, नवम्बर 18 -- श्रीदत्तगंज। राजकीय कन्या इंटर कालेज उतरौला के जर्जर भवन को गिराने की कवायद शुरू हो गई है। पिछले दिनों डीएम विपिन कुमार ने निरीक्षण कर कॉलेज भवन को ढहाने के निर्देश दिए थे। डेढ़ सौ वर्ष पुरानी जर्जर भवन को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी। भवन गिरते समय कालेज बंद न हो इसके लिए कालेज के बगल बने बीज गोदाम कार्यालय का निरीक्षण किया और कृषि विभाग के अधिकारियों को बीज गोदाम किसी अन्य जगह स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। कृषि बीज गोदाम प्रभारी जुगुल किशोर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बीज गोदाम उतरौला को किसी अन्य जगह पर स्थानांतरित करने के लिए जगह की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...