प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 10 -- संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद।थाना क्षेत्र के मंगरहर गांव निवासी मनोरमा देवी पत्नी ज्ञान प्रकाश यादव ने पुलिस को तहरीर दी। वे ग्रामीणों के साथ हर वर्ष दुर्गा पूजा समारोह करते हैं। पिछले वर्ष कार्यक्रम के समापन के बाद 10 हजार रुपये बचे तो उसे कमेटी के एक पदाधिकारी के पास जमा कर दिया गया। अब इस वर्ष के दुर्गा पूजा पंडाल सजाने और समारोह की शुरुआत हुई तो युवक के पास रखे हुए रुपये मांगने गए तो वह गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगा। हरिजन एक्ट की धारा में फंसाने की धमकी देते हुए पूजा पंडाल का पैसा देने से इनकार कर दिया। मामले को लेकर गांव के राजेन्द्र कुमार सिंह, निर्भयकुमार, प्रवीण कुमार, हरी प्रसाद, जगतपाल, राजीव, ज्ञान प्रकाश आदि ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने, पूजा पंडाल का पैसा वापस दिलाने की मांग की है।

हि...