गंगापार, फरवरी 15 -- कोल्ड स्टोरेज में प्रति क्विंटल आलू जमा करने व निकासी का खर्च चार सौ बीस रुपये आता है। एक मार्च से कोल्ड स्टोरेज में आलू जमा किया जाएगा। क्षेत्र में छिटपुट आलू की खोदाई किसान कर रहे है। वर्तमान में एक क्विंटल आलू की कीमत 11 से 12 सौ रुपये है। हरीपुर गांव में मौजूद आलू स्टोरेज में क्षेत्रीय किसान आलू जमा करते है। आलू स्टोरेज में सुरक्षित रखने के लिए किसान को प्रति कुंतल तीन सौ साठ रुपये आलू निकासी समय देना पड़ता है। अन्य खर्च मिलाने के बाद एक कुंतल आलू के लिए चार सौ बीस रुपये किसानों को खर्च करने पड़ते है। बीते दिनों व वर्तमान में हो रही बारिश के कारण आलू की पैदावार कम हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...