ललितपुर, नवम्बर 16 -- घर परिवार की जमा पूंजी को कम समय में दुगना करने का झांसा देकर चिटफंड कंपनी में निवेश करवाने वाले एजेंट अब उनकी मेहनत की कमाई वापस नहीं लौटा रहे हैं। परिपक्वता तिथि गुजरने के बावजूद वह उनका पैसा नहीं लौट रहे हैं। जब भी इस संबंध में उनसे बातचीत करते हैं तो एजेंट उनके साथ अभद्रता करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। परेशान ग्रामीणों ने रविवार को उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र चौधरी को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रतिदिन की बचत से चिटफण्ड कम्पनि के कस्बा निवासी एक एजेण्ट के पास खाता खुलवाकर पैसा जमा किया था। जब जमाकर्ताओं के भुगतान का समय आया तो एजेण्ट ने उनकी पासबुक और डायरी अपने पास जमा करा ली और कुछ दिनों बाद पैसा देने से मना कर दिया। जमाकर्ता जब उसके घर उलाहना देने गये तो ए...