भभुआ, नवम्बर 9 -- चैनपुर। बिहार के विकास में मो. जमा खान ने सरकारी की मदद की है। संकट के दौरान में जमा ने मुख्यमंत्री की सहायता की थी। कुछ लोग मतदाताओं में खौफ व गफलत पैदा कर रहे हैं। जो मददगार होते हैं, उन्हें ही कसूरवार समझते हैं और कसूरवार को मददगार। जमा खान चैनपुर में खूब विकास कराए हैं। इन्हें मदद कीजिए। इन्हें जिताइए। एनडीए की सरकार में कहीं भी दंगा नहीं हुआ। यह बातें हाटा की चुनावी सभा में मंत्री विजय चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि मैं सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि आपलोग जमा खान वोट देकर जिताइए। इन्होंने चैनपुर के विकास के लिए काफी काम किया है। इनके प्रयास से आगे भी विकास हुआ। इस मंच पर कांग्रेस नेत्री अनीता देवी ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। सभा में लोजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, जदयू जिलाध्यक्ष अजय पटेल आदि थे।

हिंदी हिन...