सीवान, जून 10 -- गोपालपुर, एक संवाददाता। प्रखंड का गोपालपुर पंचायत इन दिनों बिजली की समस्या से जूझ रहा है। ईदुल अजहा के मौके पर भी ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पर्व मनाना पड़ा है जिस से ग्रामीणों में भारी असंतोष है। इसको लेकर ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए सोमवार को बिजली कंपनी के खिलाफ प्रर्दशन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गोपालपुर नगर पंचायत के जमालहाता गांव में बिजली की समस्या अक्सर आती रहती है। कभी बिजली का तार गिर जाता है तो कभी फ्यूज़ या एलटी उड़ जाता है तो कभी ट्रांसफार्मर में कोई खराबी आ जाती है। पिछले कुछ दिनों से इस तरह की समस्या कुछ ज्यादा ही आ रही है जिस से बच्चे - बूढ़े महिलाएं सभी घरों में बेहाल रहते हैं। विभिन्न विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी होने के बाद बच्चे बिना बिजली के गर्मी की वजह से पसीने से तर बतर घरों में दुबके रहने ...