मुंगेर, जुलाई 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर जमालपुर व ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्रों में संचालित अवैध लॉटरी के धंधेबाजों के विरुद्ध जबरदस्त छापेमारी की गयी। इस छापेमारी में पुलिस ने दो संचालकों को अवैध लॉटरी व नगद राशि के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इस बावत आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि मुंगेर एसपी के आदेश पर शहरी क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गयी। तथा दरियापुर निवासी अमित राउत एवं छोटी केशोपुर निवासी रवि शंकर प्रसाद को 166 अवैध लॉटरी एवं 1,724 रुपया के साथ गिरफ्तार किया। ये दोनों लॉटरी धंधेबाज को मारवाड़ी पट्टी और मुंगेर लाइन कॉलोनी के दरियापुर समीप से गिरफ्तार किया गया है। इधर, अवैध लॉटरी संचालकों की गिरफ्तार से धंधेबाजों में हड़कंप मचा रहा। गौरतलब है कि जमालपुर व ईस्ट क...