मुंगेर, मई 6 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा अधोसंरचना विकास और सुरक्षा उन्नयन की दिशा में लगातार सार्थक प्रयास जारी रखा है। इसी क्रम में मालदा मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने भागलपुर जमालपुर खंड में दो (02) सीमित ऊंचाई वाले सबवे (एलएचएस) का सफलतापूर्वक निर्माण कार्य पूरा किया है। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कार्य संपन्न होने के दूसरे दिन सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि ये सबवे पहले से मौजूद समपार फाटकों के स्थान पर निर्मित किए गए हैं, जिससे सुरक्षा जोखिमों में उल्लेखनीय कमी आएगी और रेल तथा सड़क यातायात के बीच समन्वय और सुगमता सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि पहला सबवे समपार संख्या 2/सी, नाथनगर और अकबरनगर स्टेशनों के बीच स्थापित किया गया है। इस संरचना मे...