मुंगेर, अगस्त 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि हर साल की तरह इसबार भी मुंगेर जिला अंतर्गगत जमालपुर प्रखंड की विभिन्ना पंचायातों में बाढ़ की त्रासदी के बीच ग्रामीण अपने जान-माल बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। हालांकि जिला प्रशासन सहित स्वंय सेवी संगठनों द्वारा भी राहत पहुंचायी जा रही है। बावजूद इसके बेघर लोगों को आशियाना और खाने-पीने के लाले पड़े हैं, तो घर वालें ग्रामीणों के बीच जमा गंगा का पानी अब बीमारियों को आमंत्रण देने लगा है। नतीजतन, सैकड़ों बाढ़ पीड़ित ग्रामीण कई बीमारियों की जद में आ गए हैं। खासकर, गांगा किनारे रहने वाले डकरा सतखजुरिया, पश्चिमी इंदरुख, पड़हम, हेमजापुर, इटहरी, कलारामपुर की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों बीमारी से ग्रसित हैं। पीएचसी जमालपुर रोज पहुंच रहे है दर्जनभर मरीज, चि्त्सिसक व स्टॉफ की भारी कमी प्राथमिक स्वास्थ्य केंंद्र ज...