मिर्जापुर, अप्रैल 25 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद।राष्टीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में क्षेत्र के छात्र- छात्राओं ने सफलता हासिल कर अपने विद्यालयों का नाम रोशन किया है। कंपोजिट विद्यालय के पंकज सिंह, खुशी पटेल,हेमा पटेल,शशिकला ने परचम लहराया है। कंपोजिट विद्यालय गौरी के आर्यन, संदेश, कंपोजिट विद्यालय खेमईबरी के प्रियांशु पटेल, कंपोजिट विद्यालय जमालपुर के शिव शक्ति मौर्य, मनउर इंटर कालेज की दिव्या राय, जवाहरलाल नेहरू विद्यालय घनश्यामपुर के आकाश त्रिपाठी, शोभनाथ दुबे, अनुज सोनकर, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डेढ़ौना के आर्यन मौर्य, अमृता पटेल, परशुराम मॉडल स्कूल गोगहरा के अनुष्का गुप्ता, वर्षा गुप्ता, लकी सिंह, अनिरुद्ध, मठना इंटर कालेज की नेहा पाल, मुहम्मद हसीन अख्तर ने कामयाबी हासिल कर नाम रोशन किया है। परीक्षा जनपद मुख...