मुंगेर, जून 12 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि स्कॉर्पियो वाहन सीखने के दौरान नौसिखिया चालक ने बुधवार को ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नॉर्थ टैंक रोड में वाहन अनियंत्रित होने पर एक स्कूली छात्रा को धक्का मार दिया। वाहन के धक्का लगने से साइकिल सवार स्कूली छात्रा सड़क पर गिर गयी, वहीं वाहन अनियंत्रित होकर रेलवे की नॉर्थ टैंक जलाला को ठोक दिया। इससे जलाल क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि घायल छात्रा भी घायल होकर जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़ी। वह जगदीशपुर निवासी सह रेल इंजन कारखाना जमालपुर में कार्यरत टेक्नीशियन स्मृति रंजन कुमार की पुत्री अपूर्वा कुमारी (15) है। अपूर्वा कुमारी केंद्रीय विद्यालय जमालपुर की 12वीं की छात्रा है। घटना की सुबह करीब 8.30 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही ईस्ट कॉलोनी थाना के एसएचओ संजीत कुमार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे, तथा घायल छ...