मुंगेर, अगस्त 14 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी), जमालपुर के नए डायरेक्टर जनरल अनिमेष कुमार सिन्हा ने बुधवार को इरिमी पहुंचकर योगदान दिया है। अनिमेष कुमार सिन्हा के इरिमी पहुंचने पर इरिमी अधिकारियों, प्रशिक्षुओं सहित कर्मचारियों ने जहां भव्य स्वागत किया, वहीं सर्वदलीय एकता मंच जमालपुर के कार्यकर्ताओं ने भी बुके देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मंच के मंटू यादव, अनिल यादव, गोपाल कृष्ण कुमार, निर्मल कुमार सहित अन्य ने सामूहिक रूप से कहा कि जिस तरह अनिमेष कुमार सिन्हा जमालपुर वर्कशॉप के तत्कालीन सीडब्लूएम पद को सुशोभित कर वर्कशॉप की विकास रथ को आगे बढ़ाने का काम किया, ठीक उसी तरह इरिमी का भी अब विकास इनके अगुवाई में संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि इरिमी भारतीय रेल को गति देन में समक्ष रही है...