बेगुसराय, सितम्बर 20 -- गढ़पुरा। राजस्व विभाग के द्वारा प्रखंड में चलाए जा रहे जमाबंदी सुधार अभियान के अंतर्गत शनिवार को गढ़पुरा अंचल के अंतर्गत मालीपुर पंचायत में विशेष शिविर में कुल 255 आवेदन पड़ा। शिविर का नेतृत्व गढ़पुरा के सीओ राजन कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि दूसरी शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय रैयतों ने भाग लिया और वर्षों से लंबित अपने जमाबंदी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...