बेगुसराय, सितम्बर 16 -- गढ़पुरा। राजस्व विभाग के द्वारा प्रखंड में चलाए जा रहे जमाबंदी सुधार अभियान के अंतर्गत मंगलवार को गढ़पुरा अंचल के अंतर्गत सोनमा पंचायत में विशेष शिविर में कुल 110 आवेदन दिए गए। शिविर का नेतृत्व गढ़पुरा के अंचल निरीक्षक सुभाष सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि दूसरी शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय रैयतों ने भाग लिया और वर्षों से लंबित अपनी जमाबंदी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दिये। राजस्व विभाग के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य राजस्व अभिलेखों में व्याप्त वर्षों पुरानी त्रुटियों को सुधारना है जिससे आम लोगों को भूमि से संबंधित दस्तावेज में स्पष्टता मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...