समस्तीपुर, सितम्बर 19 -- सिंघिया। प्रखंड में राजस्व महाअभियान के तहत तीन पंचायत विष्णुपुर क्योटहर, हरदिया व निरपुर भरड़िया में गुरुवार को विशेष शिविर लगाया गया। इन शिविरों में रैयत अपनी भूमि से संबंधित रिकार्ड में त्रुटि को सुधार कराने पहुंचे। शिविरों में मुख्य रूप से जमाबंदी सुधार, नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदी आदि से जुड़े आवेदन लिए गए। गुरुवार को आयोजित शिविर में कुल 1468 आवेदन जमा हुए। इसमें सर्वाधिक आवेदन ऑनलाइन जमाबंदी सुधार के लिए 1264 आवेदन प्राप्त हुए। विदित हो कि राजस्व विभाग द्वारा यह अभियान भूमि रिकॉर्ड को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य चलाया जा रहा है। यह शिविर शुक्रवार को कुंडल एक व लिलहौल में आयोजित किये जायेंगे। इन पंचायतों में इससे पूर्व भी दो दिवसीय शिविर लगाए गए थे। जानकारी के अनुसार अब तक अंचल क्षेत्र के सभी 14 ...