कानपुर, दिसम्बर 22 -- कानपुर। धोखाधड़ी कर इंटर की फर्जी मार्कशीट के जरिए विधि स्नातक की डिग्री हासिल करने के मामले में आरोपी अधिवक्ता आशीष शुक्ला की जमानत अर्जी पर सुनवाई अब 24 दिसंबर को होगी। अधिवक्ता आशीष को पिछले दिनों नैनीताल से गिरफ्तार किया गया था। सीजेएम कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आशीष की ओर से जिला जज की अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की गई है। जिस पर सोमवार को सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से पुलिस रिपोर्ट न आने की बात कहते हुए समय की मांग की गई। इस पर जिला जज ने सुनवाई के लिए 24 दिसंबर की तारीख तय कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...