मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र की पकड़ी बसारत पंचायत के पूर्व उपसरपंच हरिहर भगत हत्याकांड में गवाही देने पर जमानत पर निकले अनिल कुमार ने उमेश महतो (40) की पिटाई कर दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। घनैया निवासी उमेश महतो ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें पकड़ी बसारत निवासी अनिल कुमार को आरोपित किया है। उसने बताया कि वह शनिवार को पकड़ी बसारत से घर लौट रहा था। पोल्ट्री फार्म तक पहुंचा था, तभी पूर्व उपसरपंच हरिहर भगत हत्याकांड में जेल से जमानत पर निकले अनिल कुमार ने पिटाई कर दी। मोबाइल तोड़ दिया। उधर, अनिल ने आरोप को बेबुनियाद और निराधार बताया है। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...