देवघर, नवम्बर 30 -- देवघर प्रतिनिधि मारपीट सहित अन्य आरोपों से संबंधित एक मामले में जमानत आवेदन पर सुनवाई के पश्चात देवघर के एसीजेएम आनंद सिंह की अदालत ने बारह आरोपितों को जमानत पर छोड़े जाने का आदेश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपितों की ओर से जमानत आवेदन पर अधिवक्ता राज कुमार शर्मा ने बहस की। जी आर संख्या 968/2024 के इस मामले में आत्मसमर्पण के बाद जमानत पर रिहा किए गए आरोपितों में हंसराज पंडित उर्फ हंसराज कुमार, संजय पंडित, काशी पंडित, राजेश पंडित, दिलीप पंडित, मृत्युंजय पंडित, राधा देवी, मीना देवी, ममता देवी, कलिया देवी, चिंता देवी, ऐना देवी उर्फ ऐनामनी देव्या के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...