बगहा, दिसम्बर 6 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जमानत पर छूटे अपराधियों व इनको जमानत दिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले पेशेवर जमानतदारों की निगरानी करने का आदेश चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने दिया है। डीआईजी हर किशोर राय ने रेंज के मोतिहारी, बेतिया व बगहा पुलिस जिले के सभी एसडीपीओ को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किया हैं। उन्होंने ऐसे अपराधियों की पहचान कर उसे पर नजर रखने का निर्देश दिया हैं। डीआईजी के निर्देश के बाद ऐसे अपराधियों और बेलरों की पहचान की प्रक्रिया तेज हो गई है। डीआईजी ने स्पष्ट किया है कि अपराध पर काबू पाने के लिए यह कदम बेहद जरूरी है। सूत्रों के अनुसार हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए है जिनमें जमानत पर छूटे हुए अपराधी दुबारा अपराध को अंजाम देने का षड्यंत्र रच रहे थे। वहीं कई अपराधी ऐसे है जो युवाओं को अपर...