कौशाम्बी, जुलाई 2 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी के बड़ी पवैया में बुधवार की सुबह जमानत पर आए हत्यारोपी की लाश जामुन के पेड़ पर लटकी मिली। परिजनों ने शव को उतारकर छत पर रखा था। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम का रिपोर्ट का इंतजार है। बड़ी पवैया निवासी 23 वर्षीय सुरेश पुत्र मसुरियादीन को करारी थाना पुलिस ने गांव के ही भोंदू की हत्या के मामले में जेल भेजा था। वह जमानत पर घर आया हुआ था। सुरेश के घर के बगल में छत से सटा जामुन का पेड़ है। बुधवार की सुबह लोगों ने जामुन के पेड़ पर सुरेश का शव फांसी पर लटकता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। जानकारी होने पर परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनों ने शव को उतारकर छत पर रख लिया था। सूचना पर करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। परि...