मथुरा, अप्रैल 22 -- जनपद के मांट थाना अंतर्गत तहसील में जमानत देने आए युवक के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर शांति भंग के आरोप में चालान किया है। रविवार को सुरीर कलां निवासी अवधेश अपने चचेरे भाई ललित की जमानत करने के लिए तहसील आया था। बताते हैं कि तभी दूसरे पक्ष ने जमानत लेने का विरोध किया। आरोप है कि इस दौरान जमानती अवधेश कुमार के साथ तहसील मांट में एसडीएम न्यायालय के बाहर दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली गलौज के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस दौरान किसी ने तहसील में हुई मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...