बदायूं, अक्टूबर 10 -- बदायूं। न्यायालय परिसर के बाहर जमानत कराने आए शिवकांत शर्मा और उनके भाई प्रशांत शर्मा पर हमला करने के मामले में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों पर मुदकमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना मूसाझाग के गांव महरोली के रहने वाले शिवकांत शर्मा ने तहरीर देकर बताया चार अक्टूबर 2025 को न्यायालय परिसर के बाहर उनके गांव के ही सतेंद्र मिश्रा, सचिन मिश्रा और कुछ अज्ञात लोग उनके और उनके भाई के सामने आए और गंदी गालियों के साथ लात-घूंसों से हमला किया। भीड़ ने किसी तरह दोनों भाइयों को बचाया। पुलिस ने शिवकांत की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिवकांत ने बताया कि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए और जमानत न मिलने की चेतावनी दी। उनके पास घटना का वीडियो मौजूद है, जबकि उनके भाई ने पहले भी आरोपियों को न्यायालय परिस...