दरभंगा, जनवरी 7 -- लहेरियासराय। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय ने बुधवार को गैस कटर से एटीएम काटकर तीन लाख 67 हजार 600 रुपये की चोरी कर लेने के आरोप में नगर थाने में दर्ज कांड के आरोपित मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के सनाठी गांव के इन्दल सहनी की जमानत अर्जी को दोनों पक्षों की ओर से सुनवाई के बाद नामंजूर करने का दिया है। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक अमरेंद्र नारायण झा ने पक्ष रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...