कुशीनगर, दिसम्बर 1 -- पडरौना। फर्जी कागजात व कोर्ट में हलफनामा का प्रयोग कर पशु तस्करों की दस से अधिक बार जमानत लेने वालों में एक दर्जन लोग शामिल हैं। इनमें रितेश पुत्र रामकिशुन निवासी वार्ड नंबर 24 कसया ने 39 बार, मुकेश पुत्र शारदा निवासी सबया थाना कसया ने 32 बार, दहारी पुत्र खेदू निवासी ने 30 बार, खदेरू पुत्र वाराणसी वार्ड नंबर 3 जवाहर नगर ने 28 बार, राजेन्द्र सिंह पुत्र तेज प्रताप सिंह निवासी सबया ने 24 बार, अवधेश पुत्र तपसी निवासी वार्ड नंबर 13 ने 23 बार, जनार्दन पुत्र हरि उर्फ हरि नारायण निवासी बरवा जंगल ने 13 बार, सुरेश कुशवाहा पुत्र अलगू कुशवाहा निवासी सिरसिया खोईया ने 12 बार, श्रीकिशुन उर्फ श्रीकृष्ण पुत्र महावीर निवासी वार्ड नंबर 27 सिरसिया खोहिया ने 12 बार, जगरूप पुत्र खेदू निवासी सबया ने 10 बार, महेन्द्र पुत्र प्रसादी उर्फ रामप...