मैनपुरी, सितम्बर 22 -- डीएम अंजनी कुमार सिंह ने क्रय-विक्रय समिति भांवत चौराहे का आकस्मिक निरीक्षण कर किसानों से संवाद किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनपद में यूरिया व डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और प्रत्येक किसान को उसकी मांग के अनुसार समय से उर्वरक उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने किसानों से अनावश्यक भंडारण न करने और जोत के अनुसार ही उर्वरक क्रय करने की अपील की। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि किसी ने उर्वरक का जमाखोरी या शोषण कर निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूली तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई होगी। किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक, बीज व कृषि उपकरणों पर मिलने वाली अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से समय से मिलेगी। सिंचाई के लिए पानी व अन्य सुविधाओं के लिए संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौर...