कानपुर, अप्रैल 10 -- कानपुर। जमाअत ए इस्लामी हिंद ने गुरुवार को चमनगंज स्थित लाइब्रेरी में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नईम ने कहा कि इसका उद्देश्य भाईचारे को बढ़ाना है। आपसी मेल मिलाप बढ़ने से संशय दूर होते हैं और एक-दूसरे के प्रति विश्वास की भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि जमाअत हर धर्म के लोगों के साथ बराबरी और सम्मान का रिश्ता रखता है। इस मौके पर लोगों ने सिवंई व अन्य पकवानों का आनन्द उठाया। संचालन जैगम इकबाल और मोहम्मद अशफाक ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...