धनबाद, मई 5 -- पुटकी, प्रतिनिधि । जनता मजदूर संघ (सिद्धार्थ) की मजबूती को लेकर पीबी एरिया कमेटी की बैठक क्षेत्रीय सचिव कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ के केंद्रीय सदस्य तेज बहादुर सिंह मौजूद थे। बैठक में भागाबांध कोलियरी शाखा कमेटी का पुनर्गठन किया गया। नवनिर्वाचित सदस्यों ने संघ को महामंत्री से पत्र सौंपा। नई कमेटी में सूरज तिवारी, उपाध्यक्ष राजेंद्र पी रवानी व संजय सिंह को अध्यक्ष, चिन्मय आचार्य सचिव, संयुक्त सचिव गणेश महतो व संजय कुमार, सहायक सचिव दिवाकर पांडे व किशोर महतो, संगठन सचिव लड्डू व सत्यनारायण विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष हरेराम यादव के अलावा 20 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...