जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का आयोजन बिष्टूपुर स्थित एक होटल में 20 और 21 दिसंबर को विद्यादीप फाउंडेशन की ओर से किया जाएगा। इस दौरान उठने वाले प्रत्येक प्रश्न, विचार, वक्तव्य और विमर्श को संरक्षित किया जाएगा। आयोजन समिति के संदीप मुरारका ने बताया कि फेस्टिवल के बाद संवादों से सृजन तक नामक एक विशिष्ट पुस्तक प्रकाशित की जाएगी। इसमें साहित्य, समाज, आदिवासी चेतना, दर्शन, कला, रंगमंच और समकालीन चिंतन की विविध धाराओं का संकलन होगा। स्मारिका में आयोजन की प्रमुख सामग्री के साथ प्रत्येक सत्र के लिए एक पृष्ठ रखा जाएगा, जिसमें वक्ताओं के प्रमुख विचार शामिल होंगे। इसमें वक्ताओं का सम्मान, अभिव्यक्ति की झलकियां, उनके लिखित स्वर्ण-पंक्तियां, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान और दोनों दिनों की प्रमुख तस्वीरें भी जोड़ी जाएंगी। मुरारका ...