रांची, मार्च 25 -- रांची। रांची में खेले जा रहे एचपी बोधन वाला ट्रॉफी क्रिकेट मैच में मंगलवार को जमशेदपुर ने रांची को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन बनाए। शुभ शर्मा ने 61 रन नाबाद बनाए। मोहित ने 57 व पंकज ने 53 रन की पारी खेली। सुप्रियो को 4 और जुनैद को 2 विकेट प्राप्त हुआ। जवाब में जमशेदपुर ने 46.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 213 रन बना लिए। विशाल 64 और मनीषी 49 रन नाबाद बनाकर टीम को जीत दिलाई। राजनदीप को 3 और संकट मोचन को 2 विकेट प्राप्त हुए। विशाल प्रसाद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...