पाकुड़, नवम्बर 10 -- लिट्टीपाड़ा। एसं प्रखंड के मांझी विजय मंराडी स्टेडियम में रविवार को तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें जमशेदपुर वर्सेस सरजनवेड़ा दुमका के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जमशेदपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया और आठ ओवर के खेल में 149 रन का लक्ष्य सरजनवेड़ा दुमका को दिया। सरजनवेड़ा के टीम आठ ओवर पर मात्र 94 रन बना पाये। जमशेदपुर के टीम इस मुकाबले में विजय हुआ। वहीं खेल समिति द्वारा विजेता टीम को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया। जबकि उप विजेता टीम को 70 हजार रुपया पुरस्कार के रूपा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...