सीतामढ़ी, अगस्त 10 -- सुप्पी, एसं। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में विगत एक सप्ताह से हो रही लगातार वर्षा के बाद बागमती नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। नदी जमला गांव के समीप भीषण कटाव कर रही है। बागमती नदी से रविवार को जमला गांव निवासी जगदीश साह, नन्दू महतो, शैलेन्द्र महतो, छोटेलाल राय, सुनील कुमार राय, अर्जुन राय, सहित करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के फूस, खपरैल,चदरा वाले घर बागमती नदी की धारा में विलीन हो गये। इन लोगों ने किसी तरह घरों में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर आदि सामान निकाला। जबकि गृह निर्माण सामग्री बागमती नदी के कटाव में कटकर धारा में विलीन हो गये। जमला गांव निवासी विकास कुमार यादव, इन्द्रजीत राय, जीतेन्द्र राय, मनीष कुमार राय सुखारी राय, अनिल कुमार राय, दिनेश राय, विलास राय, उमाशंकर राय सहित करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के घर त...