सीतामढ़ी, जून 29 -- सुप्पी। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा होने के फलस्वरूप बागमती नदी के जलस्तर में उत्तार-चढ़ाव हो रहा है। इसमें प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप बागमती नदी से शनिवार को कटाव जारी है। बागमती नदी के कटाव से विगत दस दिनों में जमला के लोगों के कई एकड़ खेती योग्य जमीन व उसमें रोपे गये ईख, परवल, केला, बांस, पेड़-पौधे नदी में विलीन हो गया है। बागमती नदी के कटाव स्थल के समीप ढागा राय, प्रमोद साह, किशोरी राय, सुरेंद्र राय, विलास राय, इन्द्रजीत राय,राम अधीन महतो, जागेश्वर राय, कैलाश राय समेत एक दर्जन से अधिक लोगों का घर पहुंच गया है। हालांकि, बागमती कार्य प्रमण्डल विभाग द्वारा जमला गांव के समीप बागमती नदी के कटाव स्थल पर युद्धस्तर पर कटाव निरोधी कार्य कराया जा रहा है। जिससे कटाव में धीरे-धीरे कमी हो रही है। बागमती कार्य प्...