सीतामढ़ी, जून 24 -- सुप्पी। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में विगत एक सप्ताह से हो रही वर्षा के फलस्वरूप बागमती नदी के जलस्तर में उत्तार-चढ़ाव जारी है। इस प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप सोमवार को भी कटाव जारी है। बागमती नदी के कटाव से जमला गांव से पश्चिम लोगों का खेती जमीन, खेतों में लगाए गये केला, परवल, ईंख, बांस, पेड़-पौधे समेत करीब लाखों की सम्पत्ति कटाव में बागमती नदी के मुख्य धारा में विलीन हो गई। कटाव से राजकीय प्राइमरी स्कूल जमला मंडल का विद्यालय भवन कटाव स्थल के नजदीक पहुंच गया है। यदि बागमती नदी के मुख्य धारा द्वारा कटाव की यही स्थिति बनी रही है तो एक सप्ताह में राजकीय प्राइमरी स्कूल जमला मंडल का विद्यालय भवन कटकर बागमती नदी के मुख्य धारा में विलीन हो जायेगा। साथ ही जमला गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों का आवासीय घर भी कटाव स्थल ...