हल्द्वानी, दिसम्बर 4 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जमरानी बांध क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता को लेकर तीन दिन से चल रहा धरना गुरुवार को स्थगित हो गया। पूर्व दर्जाधारी हरीश पनेरू ने धरनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों और ग्रामीणों की वार्ता कराई। अमृतपुर अमियां स्थित जमरानी बांध क्षेत्र में तारा दत्त पांडे के नेतृत्व में ग्रामीण तीन से धरना दे रहे थे। उनका आरोप था कि सड़क बेहद घटिया तरीके से बनाई जा रही है, जिससे भविष्य में गंभीर खतरे और नुकसान की आशंका बढ़ जाएगी। पूर्व दर्जाधारी एवं प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू गुरुवार को मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों व संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की। पनेरू की अपील पर तारा दत्त पांडे धरना समाप्त करने के लिए राजी हो गए। पनेरू ने आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता सुधारने, भा...