भागलपुर, जून 27 -- बाईपास थाना क्षेत्र के भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर जमनी मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह जगदीशपुर की तरफ से आ रहा एक ऑटो अचानक सड़क किनारे पलट गयी। जिसपर सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। ऑटो को भी स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया। पुलिस घायल की पहचान कर रही है। बाईपास थाना की पुलिस ने बताया कि घायल का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...