अल्मोड़ा, दिसम्बर 24 -- चौखुटिया। रामपुर के जमणिया चौकुड़ी में भालू की दहशत बरकरार है। वन विभाग ने गश्त करने के साथ जमणिया चौकुड़ी के जंगल में पिंजरा भी लगा दिया है। जबकि सेंसर पहले से ही लगाया गया है। बता दें कि बीते दिनों घास लेने गई दो महिलाओं पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया था। जिनका उपचार अल्मोड़ा बेस अस्पताल में चल रहा है। यहां वन पंचायत सरपंच खुशाल सिंह, नंदन मेहरा, तारा नेगी, सुंदर नेगी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...